Jabalpur News: भेड़ाघाट के प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर ‘दानपेटी’ ले गए चोर,सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर
Jabalpur News: Thieves broke the lock of the famous Durga temple of Bhedaghat and took away the 'donation box', thief seen in CCTV footage

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नवरात्र के पहले दुर्गा मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात होने के बाद मंदिर समिति सहित आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भेड़ाघाट थाना में शिकायत देते हुए चोर को पकड़ने और मंदिर की सुरक्षा के आवेदन दिया है। मंदिर का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस संदिग्ध चोर की तलाश में लगी है। पुलिस ने सुबह-सुबह कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है।
भेड़ाघाट थाना पहुंचे मंदिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि रेलवे स्टेशन मार्ग भेड़ाघाट चौराहा में मां दुर्गा, गणेश जी और हनुमान जी का मंदिर है। प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर में रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर मंदिर गेट का ताला तोड़कर चैन से बंधी दान पेटी को उठाकर ले गया। सुबह पूजन के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी ने देखा तो ताला टूटा हुआ मिला।
दान पेटी गायब होने पर मंदिर समिति को सूचना दी गई है। समिति के पदाधिकारियों को कहना है कि बीते वर्ष नवरात्र से दान पेटी को खोला नहीं गया था। दानपात्र में अनुमानित 15 से 20 हजार रूपए होंगे। मंदिर में चोरी होने के बाद से स्थानीय लोगों में चर्चा है कि पुलिस की प्रभावी गश्त नहीं होने के कारण क्षेत्र में चोरियों को सिलसिला बढा है।कई 3 माह में कई दुकान, मकान के ताले टूटे हैं, इसके साथ ही वाहन चोरी के मामले भी बढ रहे हैं।
फुटेज में चेहरा स्पष्ट- चोरी करने गया चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वह नीले रंग का पेंट पहने हुए और उपरी बदन का हिस्सा बिना कपड़ों के है। संदिग्ध चोर की उम्र 45 साल के आसपास लग रही है। मंदिर से निकलते समय उसके हाथ में दान पेटी भी दिख रही है।
ट्रक-बस वाले रूकते हैं मंदिर में- हाईवे में बने इस दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर में सुबह से रात तक लोगों का आना-जाना बना रहता है। ट्रक-बस के साथ अन्य वाहन चालक मंदिर में माथा टेकने के बाद आगे के लिए रवाना होते हैं। मंदिर के पास ही रिंग रोड का कार्य चल रहा है।